Sunday, May 19th, 2024

मैनिट : बीओजी में फैकल्टी विवाद पर चर्चा, अनेक मुद्दे रखे गए

भोपाल।

मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) की गुरुवार को बोर्ड आॅफ गवर्नर (बीओजी) की बैठक दिल्ली में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से फैकल्टी के प्रमोशन का विवाद रखा गया, विवाद के डर से बीओजी की सभी बैठकें मैनिट के बार आयोजित की जा रही हैं। हालांकि मैनिट के अधिकारियों ने मिनिट्स का बहाना बनाकर कुछ बताने से इनकार कर दिया। लेकिन बताया जाता है इस मामले में डायरेक्टर व रजिस्ट्रार को एमएचआरडी के अधिकारियों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा है। ज्ञातव्य हो कि  प्रो. भीम सिंह जब से मैनिट के चेयरमैन बने हैं और इनके कार्यकाल में हुई सभी बैठकें मैनिट से बाहर ही हुई हैं। बीओजी में एलआरसी बिल्डिंग, फैकल्टी विवाद व 36 करोड़ की ग्रांट का मामला रखा गया है। उल्लेखनीय है कि प्रमोशन में गड़बड़ी के कारण पूरी फैकल्टी डायरेक्टर के खिलाफ हो गई है। इसके बाद इस मामले में की गई कार्रवाई को दबाने की कोशिश की जा रही है।

 

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

9 + 12 =

पाठको की राय